भारतमाता की जय ।
वंदेमातरम ।
इंकलाब जिंदाबाद ।

नारी के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने के उपायो पर चिंतन करेंगे सूचना/सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यकार।


वयोवृद्ध नारी शक्ति के चरण वंदन कार्यक्रम के साथ ही होगा साहित्यकारों का सम्मान।


नारी के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने हेतु भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जन जागरण अभियान के अंतर्गत दिनाँक 11 फरवरी 2021 को दिन में 11:00 बजे जनपद के प्रमुख सूचना/सामाजिक कार्यकर्ता कस्बा सहसवान में जुटेंगे । इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के भी सम्मिलित होने की संभावना है।

उक्त कार्यक्रम में जनपद बदायूँ के सूचना/ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही जनपद के प्रमुख साहित्यकार सम्मिलित होंगे। पाँच श्रेष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।

इस आयोजन के सहभागियों से अपेक्षा की गई है कि वे गांधी टोपी और मास्क धारण कर उपस्थित हो।

कार्यक्रम संयोजक :

अभय माहेश्वरी
सह जिला समन्वयक
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान , जनपद- बदायूँ

आर्येन्दर पाल सिंह
तहसील समन्वयक
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान, तहसील- सहसवान

                    ।। जय हिंद ।।

।। रिश्वत देना पाप है, रिश्वत लेना महापाप है।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।