संंबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे:-6395247324

उझानी-– नगर निगम बरेली के मार्केट में दुकानों के सामने पार्किंग का मुद्दा अंत्यंत गंभीर बनता नजर आ रहा है। नगर में चौपला से अयूब खां जाने वाले रोड़ पर नगर के दुकानदारों ने जैसे ही उन पार्किंग के नाम पर लगाई गई जंजीरों को तोड़ने का प्रयास किया। दुकानदारों का यह नजारा देख ठेकेदार के साथ उसके कारिंदे भी आ धमके। आते ही ठेकेदार तथा कारिंदो ने जंजीरों को हटाने आए दुकानदारों को आड़े हाथों लेते हुए धक्का मुक्की के साथ गाली गलौज भी देना चालू कर दी। दोनों पक्षों में काफी देर तक यही मसला चलता रहा।मसले के चलते- चलते अत्यधिक मार पीट होना शुरू हो गई।
आगे जानकारी के मुताबिक नगर निगम में कई जगहों पर मार्केट में दुकानों के सामने खाली पड़ी जगह पर ठेकेदार तथा उसके चमचे वाहन खड़े करने वाले लोगों से नगर निगम का हवाला देते हुए गुंडा गर्दी के साथ पार्किंग शुल्क वसूली करते हैं। इसके साथ ही ठेकेदार के चमचे पार्किंग के नाम पर जो शुल्क वसूल के उपरांत दी जाने वाली रसीद पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित नहीं होता।जव मंगलवार को उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े दुकानदारों तथा ठेकेदार के चमचों के बीच इस अबैध तरीके से दुकानों के सामने वाहन खड़ा करने वालों से पार्किंग शुल्क बसूलने को लेकर जव बाद विवाद काफी बढ़ने लगा तभी सूचना पर कोतवाल गीतेश कपिल मौके पर तुरंत पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को शान्ति वनाए रखने का आदेश दिया गया।इसी बीच महानगर के अध्यक्ष शोभित सक्सैना ने पुलिस को बताया कि निगम ने पार्किंग शुल्क बसूलने के लिए कुछ गुंडों को छोड़ रखा है।जो मनमाने तरीके से पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी करने पर आमादा हो जाते हैं। जिनके खिलाफ धाना में तहरीर दी जा रही है। इस घटनाक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष राजकुमार राजपूत, महामंत्री देवेंद्र जोशी करन,टामसन, नरेंद्र, दानिश,सोनू शर्मा,संजय कोहली गिरीश मक्कड़,गौरव गुप्ता,श्याम पाल सिंह आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।