जनता बदायूं का विधायक व सरकार दोनों बदलना चाहती है : पूर्व मंत्री आबिद रजा

बदायूं l आज दिनांक 30 -10-2021 को शहर के आरफीन हॉल में बदायूं विधानसभा के पूर्व प्रधान, पूर्व बीडीसी, पूर्व सभासद का सम्मेलन का आयोजन किया गया ।जिसमें 117 प्रधान, 178 बीडीसी, 52 सभासदों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने भाग लिया।ज्ञात रहे इस सम्मेलन से पहले पूर्व मंत्री आबिद रजा के पक्ष में यादव, कुर्मी, कश्यप, ठाकुर, मौर्य, लोधी, अल्पसंख्यक( देहात) व दलित समाज, पाली समाज, सर्व समाज का सम्मेलन हो चुके हैं पिछले सप्ताह आबिद रजा के व्यक्तिगत कार्यकर्ता भी आबिड़ रजा के पक्ष में 2022 के चुनाव में अपनी रणनीति बना चुके हैं।सम्मेलन में पूर्व प्रधानों ने संयुक्त रूप से कहा हम लोग जब प्रधान थे उस समय पूर्व मंत्री आबिद रजा बदायूं विधानसभा से विधायक थे हमने आबिद रजा साहब का कार्यकाल देखा है उस समय में हमारे सम्मान में कोई कमी नहीं आई हमारे अधिकारों का शोषण करने की हिम्मत ब्लॉक के किसी कर्मचारी में नहीं थी जनहित के हर काम में आबिद रजा हमारा साथ देते थे आबिद रजा के कार्यकाल में गांव में विकास भी हुआ था पूर्व बीडीसी मेंबर ने कहा हमारा कार्यकाल आबिद रजा के समय में सुनहरा कार्यकाल रहा ।आबिद रजा के समय में ब्लाक में हमारा पूरा सम्मान रहा तथा ब्लॉक के माध्यम से हम अपने अपने क्षेत्र में विकास भी करा पाए पूर्व मेंबरों ने भी पूर्व मंत्री आबिद रजा के कार्यकाल को बहुत सराहा ।नगर पंचायत वजीरगंज, कुँवरगांव के विकास का कार्य जितना आबिद रजा के कार्यकाल में हुआ इतना कभी नहीं हुआ बदायूं वजीरगंज ,कुंवरगांव के विकास के लिए सड़क, लाइट ,पानी के लिए जितने आगणन (स्टीमेट ) बनाए गए। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने शासन से सभी स्टीमेट पर धन स्वीकृत कराया बदायूं नगर पालिका में भी पूर्व विधायक आबिद रज़ा के कार्यकाल में विकास का कार्य अभूतपूर्व हुआ। चूंकि बदायूं नगर पालिका के आबिद रज़ा 2006 से 2012 तक चेयरमैन रहे हैं।उस समय भी बदायूं शहर में आबिद रजा ने बहुत विकास कराया इसी कारण बदायूं क्लब ने आबिद रजा को चेयरमैनी के समय में विकास पुरुष का खिताब दिया था तथा विधायकी के समय में बदायूं क्लब ने” बदायूं रत्न” का आबिद रजा को खिताब दिया।

पूर्व प्रधान, पूर्व बीडीसी, पूर्व मेम्बर ने एक स्वर में आबिद रजा को सन 2022 में विधायकी का चुनाव लड़ाने का फैसला किया। तथा आबिद रजा की लगातार हिंदू समाज मे लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि आबिद रजा ने अपने कार्यकाल में गांव में पार्टी बंदी नहीं कराई। किसी प्रधान ,बीडीसी ,मेंबर के अधिकारों का शोषण नहीं किया। अंत में आबिद रजा को विश्वास दिलाया कि आज से हम सब मिलकर आप के चुनाव में जी जान से जुट जाएंगे और सन 2022 में आपको विधायक बनाएंगे ।आबिद रजा चाहे किसी पार्टी से चुनाव लड़े हम व्यक्तिगत रूप से आपके साथ हैं पूर्वमंत्री आबिद रजा ने अपने संबोधन में सभी आए पूर्व प्रधान, बीडीसी ,मेंबरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा हमारा आपके साथ 2012 से 2017 तक काम करने का अनुभव रहा है आप लोग हमारे काम करने का तरीका जानते हैं हमने आप के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी और ना ही आपके अधिकारों का शोषण किया आप लोग हमारे कार्यकाल( 2012 से 2017) तथा मौजूदा कार्यकाल (2017 से 2021 ) की चाहे विकास में हो ,चाहे जनहित के कामों मे, चाहे आप के सम्मान में हो, चाहे सरकारी कर्मचारियों पर अंकुश के मामलों में तुलना कर लेना यदि आपको हर क्षेत्र में हमारा कार्यकाल बेहतर लगे तब हमारा 2022 के चुनाव में साथ दे देना आपसे वादा करते हैं जिस तरह से पहले आप के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी भविष्य में भी आप के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे । आबिद रज़ा ने यह भी कहा इस सरकार में किसान ,नौजवान, छात्र तथा सभी वर्ग के पुरुष व महिलाएं परेशान हैं ।महंगाई चरम सीमा पर है सरकार हर क्षेत्र में फेल हो चुकी है ।वर्तमान विधायक ने भी बदायूं विधानसभा में चाहे शहरी क्षेत्र या देहाती क्षेत्र हो नगर विकास मंत्री का महत्वपूर्ण पद होने के बावजूद भी कोई विकास काम नहीं करा पाए। मौजूदा विधायक जुमलेबाज़ी करते हैं सिर्फ विकास के बारे में सोचते हैं करते नहीं हैं किसान की बात छोड़िए जिस जनता व कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक का चुनाव लड़ाया वह उन लोगों का सम्मान भी नहीं बचा पाए इसलिए बदायूं की जनता बदायूं के विधायक व प्रदेश की सरकार दोनों को बदलने का मन बना चुकी है इस सम्मेलन में प्रवेन्द्र कुमार पासी पूर्व चेयरमैन ,रामवीर सिंह पूर्व प्रधान,नरेश कुमार पूर्व प्रधान, होतम सिंह कश्यप पूर्व प्रधान, बसंत मौर्य पूर्व प्रधान, यीशु यादव पूर्व प्रधान, जलालुद्दीन पूर्व प्रधान, प्रमोद कुमार पटेल पूर्व प्रधान, नौशे अंसारी पूर्व प्रधान, पप्पू अंसारी पूर्व प्राधान ,रियाजुल अंसारी पूर्व प्रधान, सत्यदेव लोधी पूर्व प्रधान, उमाशंकर सागर पूर्व प्रधान, जानकी प्रसाद पूर्व प्रधान, संजू यादव पूर्व प्रधान, दाताराम सागर पूर्व प्रधान, अमरपाल सागर पूर्व प्रधान, बदन सिंह यादव पूर्व प्रधान, दुर्गपाल पाली पूर्व प्रधान, कुमार पूर्व चेयरमैन, डॉ राम अवतार पूर्व प्रधान, सलीम अंसारी पूर्व प्रधान, दिनेश मौर्या पूर्व प्रधान, रामसहाय पूर्व प्रधान, ओम प्रकाश सागर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विजय सिंह लोधी पूर्व प्रधान, हेमराज सागर पूर्व प्राधान, कालीचरण यादव पूर्व प्रधान ,,हीरालाल मौर्या पूर्व प्रधान,, रज्जाक अंसारी प्रधान, प्रेमपाल फौजी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,हरपाल लोधी पूर्व प्रधान ,ओंमकार पासी पूर्व प्रधान, अरविंद सिंह लोधी पूर्व प्रधान, चोब सिंह पूर्व बीडीसी,, कुँवर पाल पाली पूर्व बीडीसी,, सोनपाल पूर्व बीडीसी ,गोपाल चंद पूर्व बीडीसी, दान सिंह पूर्व बीडीसी, किशन वीर पूर्व बीडीसी ,नेकसू पूर्व बीडीसी ,इरफान सलमानी पूर्व बीडीसी, जयपाल लोधी पूर्व बीडीसी, अमीनुद्दीन पूर्व बीडीसी, सतपाल राठौर पूर्व बीडीसी ,उत्तम सिंह पटेल पूर्व बीडीसी, अकबर चौधरी पूर्व बीडीसी, ओमकार सागर पूर्व बीडीसी, अयूब अंसारी पूर्व बीडीसी, राकेश पूर्व बीडीसी जाने आलम पूर्वी बीडीसी वेद प्रकाश साहू पूर्व बीडीसी मेवाराम पूर्वी बीडीसी, जसवंत लोधी पूर्व बीडीसी देवदत्त पूर्वी बीडीसी, ताराचंद पूर्वी बीडीसी, पप्पू यादव पूर्व बीडीसी, अशरफ सलमानी पूर्व बीडीसी, पान सिंह, सागर पूर्व बीडीसी, अबरार पूर्व सभासद,माजिद खान पूर्व सभासद, भारत सिंह यादव पूर्व सभासद, अहमद रज़ा पूर्व सभासद, फीरोज अंसारी पूर्व सभासद, मुकेश बाबू पूर्व सभासद, भूरे खान पूर्व सभासद ,मोहम्मद नूर पूर्व सभासद ,राजेश कुमार पूर्व सभासद ओंकार सिंह जाटव सभासद ,छोटेलाल पूर्व सभासद मुन्ने पहलवान पूर्व सभासद, अबरार सभासद,अत्तानं पूर्व सभासद , हरीश शंखदार पूर्व सभासद, कंचन कश्यप पूर्व सभासद, ताहिर हुसैन पूर्व सभासद, विनोद पाठक पूर्व सभासद नेकसू दिवाकर पूर्व सभासद आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर- निर्दोष शर्मा