Bareilly: Unknown thieves attacked three houses, shot and injured 3
बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अटाकायस्थान में बीती रात अज्ञात चोरो ने तीन घरो को निशाना बना दिया जिसमे शकील के घर चोरों ने सेफ में रखे करीब 70 हजार रुपए जेबर सहित कपड़ो पर हाथ साफ किया जब बह सुबह उठे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई तब तुरंत 112 डायल कर पुलिस को सुचना दी गई वही रफत जहां के घर पर भी चोर छत के सहारे घर में घुस गए जिसमे रफत जहां के सेफ व् संदूक में रखे 5 तोला सोने के जेबरात 450 ग्राम चाँदी के जेबर सहित 200 की नकदी पर हाथ साफ कर लिया वही गोविंदराम के घर पर चोर अंदर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान गोविंदराम की आहात से आँख खुल गई शोर मचाने पर चोरों ने गोविंदराम पर फायर कर दिया जिससे गोविंदराम उसकी बेटी रजनी व बेटा दीपक घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही पुलिस भी कार्यबाही में जुट गई है
आकाश गंगवार की रिपोर्ट