Police became the support of a woman groaning in pain, the mother gave birth to a newborn in a police jeep
उत्तरप्रदेश के एटा जिले में “”खाकी””बनी भगवान…अलीगंज कोतवाल अशोक कुमार की मदद करने की सीख कर गई काम और चारों पुलिस कर्मी प्रसूता के लिए बन गए भगवान पूरा मामला एटा के थाना अलीगंज का है जहाँ पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को कोई वाहन ना मिलने पर गस्त कर रही सरकारी जीप द्वारा एक निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया जा रहा था, तभी प्रसूता महिला ने जीप में ही एक नवजात शिशु को जन्म दे दिया, वही एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह की पुलिस जिले में अपराध रोकने के अलावा नित नए दिन मानवता भरे काम करते हुए एक मिसाल बनी हुई है,वही जो भी एटा पुलिस के इस नेक कार्य को देखता और सुनता है तो जनपद के लोग और परिजनों ने एटा पुलिस पर गर्व करते हुए उसकी जमकर प्रशंशा कर रहे है।
बता दे पुलिस कर्मियों द्वारा जच्चा-बच्चा दोनों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु भर्ती कराया गया है
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा,9045501111, 7017400063