Panchayat member Ankur Chaudhary made serious allegations against Kotdar
चित्रकूट : ब्लाक मुख्यालय के गांव रामनगर में कोटेदार की लापरवाही से गरीबों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकुर चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार द्वारा गरीब ग्रामीणों से अंगूठा लगवा लिया जाता है उसके बाद जब खाद्य राशन लेने पहुंचते हैं तो वहां भगा दिया जाता है l साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कोटेदार लाल बहादुर हमेशा नशे में धुत रहता है व दारू पीकर मनमानी तरीके से ग्रामीणों को गाली गलौज करता है और देख लेने की बात करता है और यह धमकी देता है कि चाहे एसडीएम के पास जाओ चाहे डीएम के पास जाओ मुझे किसी से डर नहीं है lग्रामीणों द्वारा कई बार कोटेदार की शिकायत करने पर अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण दबंग कोटेदार के हौसले बुलंद हैं दबंग कोटेदार सरकार की छवि कम करने में लगे हुए हैं l
सरकार हर गरीबों तक खाद्यान्न वितरण निशुल्क पहुंचाने का काम कर रही है वही दबंग कोटेदार की दबंगई के चलते ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है जब जब कोटेदार से राशन ना देने की बात करते हैं तो कोटेदार कहता है कि चाहे जिलाधिकारी से कहो चाहे मंत्री से बात कर लो मेरा क्या बिगड़ेगा खाद्यान्न तो मुझे ही बांटना है जो ज्यादा राजनीति करोगे तो जो मिलता है वह भी नहीं मिलेगा l
रामनगर सहकारी समिति के सचिव व कोटेदार का पद संभालने वाले लाल बहादुर के किस्से काफी चर्चित हैं जो हमेशा नशे की हालत में कोटे की दुकान में बैठता है और अपनी मनमानी करते हुए गरीब ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण करने का काम करता है l
ओमप्रकाश की खास रिपोर्ट मोबाइल नंबर 630 6860 370