Mirganj: Protest continues at CHC, demanding regular honorarium and Corona warrior honor

बरेली : नियमित मानदेय और कोरोना योद्धा से सम्मानित करने की माँग को लेकर प्रांतीय आहवान पर ब्लॉक की आशा कार्यकत्रियों ने सी एच सी पर धरना अन्दोलन कर, शासन के अपेक्षा पूर्ण रवैये के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और मांगे पूरी नही होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया ।

गौरतलब है कि पिछ्ले दो दिनों से प्रदेश की आशाकार्यकत्रियों का नियमित मान देय और कोरोना काल में जान की परवाह किये बगेर स्वास्थ कर्मियों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सेवा करने पर भी सरकार द्वारा न तो उन्हे नियमित मान देय से नवाजा और न ही कोरोना सम्मान दिया गया इस उपेक्षा से वंचित रखने पर प्रदेश की तहसील,ब्लॉक और सी एच सी पर धरना प्रदर्शन चलाया जा रहा है ।आशाओं की माँग हैं कि जब तक उनकी उपरोक्त मांगों को नही माना जाता उनका यह धरना प्रदर्शन अनिश्चित काल के लिये चलता रहेगा ।

मीरगंज से नंदकिशोर की रिपोर्ट

By Monika

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini