Frontline workers were honored by the Minister of State in the district after 100 crore doses of corona vaccine were administered in the country.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से देश में 100 करोड लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लग चुकी है बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश पर राज्य मंत्री गुलाब देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई पहुंची मंत्री ने 14 फ्रंटलाइन वर्करों को फूल माला पहनाकर तिलक कर सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाने में फ्रंटलाइन वर्करों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिसमें हम लोग घरों में बैठे थे उस समय डॉक्टर व उनका स्टाफ बाहर निकलकर मरीजों का इलाज कर रहा था। इसी को लेकर आज हमने इन सभी फ्रंटलाइन वर्करों को सम्मानित किया है । जिला महामंत्री कमल कुमार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के सभी जगह सांसद विधायक बाजार ने जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन पर देश मैं 100 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इसीलिए आज बहजोई सीएससी पर मंत्री जी द्वारा कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया है।
संभल से कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट