कुंवरगांव संवाददाता तेजेंदर सागर
कुंवरगांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों पर तैनात सफाई कर्मचारी गांव सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार नहीं कर रहें हैं जहां गांवों में संचारी रोग जैसी बीमारियां फैलने का डर है जिसको दृष्टगति रखते हुए शनिवार को सलारपुर ब्लाक के साहयक विकास अधिकारी खालिद ने दो दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों पर तैनात सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है । और उन्होंने कहा है कि गांवों में संचारी रोग रोकथाम के लिए प्रत्येक ग्राम में सफाई कार्य युद्ध स्तर पर करने हेतु समस्त सफाई कर्मचारीयों को सफाई कार्य करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है एवं सफाई कार्य के प्रतिदिन फोटोग्राफ विकासखंड व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करने के लिए आदेश किया जा रहा है उसके बाद भी जानकारी में आया है कि लगभग दो दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारी गांव में ठीक प्रकार से सफाई नहीं कर रहे हैं और वह ग्रुप में फोटो भी पोस्ट नहीं कर रहे हैं।ब्लाक क्षेत्र के गांव मई रजऊ,अम्बियापुर ,वरीसमसपुर ,भिदुंलिया प्लासी, बिनावर ,दहेमी , ददमई ,घटपेटी , हसनपुर , हुसैनपुर करौतिया ,कुआडांडा कासिमपुर , निजामपुर पस्तोर , रैपुरा , रसूलपुर पुठी ,सिकरोड़ी ,उसैता ,मुढ़िया मजरा उसैता ,बनगढ़ , यूसुफ नगर ,ढकिया ,ब्योर ,कान्हानगला , सकरपुर सुभानपुर , काजीपुर ,नौसाना ,कैली आदि गांवों पर तैनात सफाई कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।