कुंवरगांव संवाददाता तेजेंदर सागर
कुंवरगांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में काफी समय से सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आ रहे हैं । जहां गांव में भीषण गंदगी फैली हुई है जहां नालियां बजबजा रही हैं और मच्छर पनप रहें हैं लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है । जहां लोगों ने जिलाधिकारी महोदय से गांव में सफाई कराने की मांग की है । वहीं सफाई कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं । जहां उच्च अधिकारियों की छीछालेदर हो रही है । लेकिन अधिकारियों का इसकी तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं है ।ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारियों के वेतन मांगपत्र पर हस्ताक्षर भी नहीं किए हैं फिर सफाई कर्मचारियों का वेतन बराबर निकल रहा है । प्रधान का कहना है सफाई कर्मचारी उच्च अधिकारियों से सैटिंग कर वेतन निकाल रहे हैं । और गांव में सफाई नहीं कर रहे हैं । जहां गांव गंदगी फैली पड़ी है
इस संबंध में साहयक विकास अधिकारी खालिद अली का कहना है कि हुसैनपुर पर तैनात सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है