किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

कुंवरगांव संवाददाता तेजेन्द्र सागर

कुंवरगांव । भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को पूरे भारत में संयुक्त किसान मोर्चा अव्हान रखा था जहां पुलिस के द्वारा शनिवार सुबह ही सभी किसान यूनियन के पदाधिकारियों को उनके घर पर नजर बंद कर दिया था । जिसके बाद भी किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चुनौती देते हुए वर्तमान सरकार का विरोध करते हुए कुंवर गांव थाना क्षेत्र व वजीरगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर गांव वनगवां के जंगल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का पुतला बनाकर जोतों की माला पहनाकर फूंक दिया । और प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए लेकिन थाना पुलिस किसान यूनियन के पदाधिकारियों के घरों पर पहरा लगाए बैठी रही।यह पुलिस के लिए यह चुनौती का सवाल है कि कार्यकर्ता पुतला फूंकने निकल गए लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली ने संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर कुंवर गांव थाना क्षेत्र के ग्राम वनगवां के पास गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जूतों की माला पहना कर 11:00 बजे पुतला दहन कर दिया गया जहां किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह व तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कहा कि आज पूरे भारत में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के पुतले किसानों ने दहन करके

नाराजगी जताते हुए किसानों ने कहा की ऐसी निकम्मी सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए जो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों हिटलर बने हुए बैठे हैं और किसानों की आवाज को कुचलने का काम कर रहे हैं इसी तरह इनकी पिलानिंग से लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्वक धरना कर रहे किसानों पर एक साजिश के तहत किसानों की हत्या करवा दी गई थी जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ जो तीन कानून बनाए गए हैं उसको लेकर किसान 10/11 महीने से दिल्ली बॉर्डर पर बैठा हुआ है और धरना कर रहा है सरकार को शीघ्र ही किसानों से बात करके तीनों कानून किसान विरोधी हैं जो वापस लेने चाहिए नहीं तो सरकार को इसका परिणाम उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे भारत में झेलने पड़ेंगे ।बीजेपी सरकार ने केवल देश को लूटने का कार्य किया है और झूठ बोलने की ट्रेनिंग प्रधानमंत्री से पूरे बीजेपी पार्टी ने ले रखी है। पार्टी का सौतेला रवैया प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आदेश है कि कोई भी किसानों की बात सुनने वाला नहीं है और रात 10:00 बजे के बाद बदायूं के प्रशासनिक अधिकारी कोई समस्या के लिए फोन भी नहीं उठाते हैं झूठ पर सच्चाई की विजय होती है बीजेपी पार्टी कुछ भी कर ले इसका सूपड़ा साफ 2022 और 2024 में होगा हिंदू मुस्लिम को लेकर बीजेपी पार्टी जो फूट डालती आई है अब सब लोग समझ चुके हैं इस बार बीजेपी के बहकावे में कोई आने वाला नहीं है इसके सारे वादे फेल हो चुके हैं और पार्टी देश को लूट रही है और देश को बेच रही है ऐसा लगता है कि देश को बेच कर यह पार्टी के आला पदाधिकारी दूसरे देश में भागकर शरण लेने की फिराक में हैं और अगर सरकार किसानों की बात और उनकी मांगे नहीं सुनेगी तो पूरे देश में रेल रोको धरना प्रदर्शन, चक्का जाम ,पूरे भारत की गरीब जनता और किसान करेंगे इन प्रदर्शनों के दौरान अगर किसी तरह की कोई हानि होती है तो सारी जिम्मेदारी भारत सरकार और जिस जिले में हादसा होता है उस जिला प्रशासन की होगी
इस मौके पर सुभाष सिंह पटेल, सूरज पाल सिंह ,जमुना सिंह ,पप्पू भैया ,द्वारका सिंह ,दुर्ग पाल सिंह, उमेश सिंह राठौर ,श्रीपाल सिंह, राकेश सिंह, मायादेवी, गजराज ,धुर्विज सिंह, सत्यपाल सिंह ,रामसेवक आदि मौजूद रहे।

1-वावट में किसान नेता नरेश पाल को कुंवर गांव पुलिस ने किया नजरबंद ।
2-हुसैनपुर में अलवत्ता ग्रुप के नईम चौधरी को कुंवर गांव पुलिस ने किया नजरबंद
3- गुरुपुरी में केपीएस राठौर को सिविल लाइन पुलिस ने किया नजरबंद

इस संबंध में थाना प्रभारी रविकरन सिंह का कहना है कि जहां पुतला दहन किया गया है वह घटना स्थल बजीरगंज थाना क्षेत्र में आता है और रकवा कुनार गांव के क्षेत्र का है खेत वनगवां के किसान का है ।