Four people lost their lives due to a strong collision with a wooden tractor trolley
कार में सवार होकर बहजोई रिश्तेदारी में आ रहे ग्रामीणों की कार सड़क किनारे खड़ी लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार तरीके से जा टकराई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर हालत बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दरअसल थाना धनारी के दिनौरा गांव से भूरे तथा एक अन्य साथी के साथ बहजोई रिश्तेदारी में जाने के लिए निकले थे। रात्रि में बहजोई बबराला मार्ग स्थित गांव ढकारी के निकट पहुंचे तो सड़क किनारे लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली में उनकी स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी। कि टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए और कार ट्रैक्टर ट्राली के नीचे जा फंसी। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने जब यह हादसा देखा तो मौके पर दर्जनों की भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस व एंबुलेंस 108 को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बमुश्किल कार से बाहर निकाला। उपचार के लिए बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने भूरे पुत्र चरण सिंह तथा उसके एक अज्ञात साथी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए चिकित्सक ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल संभल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक ग्रामीणों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उप निरीक्षक संदीप बालियान ने बताया कि 2 ग्रामीणों की मौत हुई है। जिनका पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
संभल से कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट