बदायूं – गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा ( सामाजिक संगठन) के तत्वावधान में युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी रणवीर जी के द्वारा की गयी , मंच का संचालन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के द्वारा किया गया ,इस कार्यक्रम में सहयोगी रही आप सबकी रसोई की अध्यक्षा ऋतू विश्नोई जी की पूरी टीम , कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने दूर दराज आये हुए सभी युवाओ का प्रांगड़ में उपस्थित सभी लोगो से तालियों द्वारा स्वागत कराया , इसी क्रम में संगठन के राष्ट्रीय सचिव योगेश श्रीवास्तव ने युवाओ को जागरूक होने के लिए छोटे छोटे कार्यों को समाजहित में हमेशा करते रहना चाहिए , हम युवाओ द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंद लोगो को रक्त , ऑक्सीजन, दवाइया , बेड , ऑक्सीजन सिलिंडर यन्त्र आदि चीजों की ब्यबस्था कराइ थी , हमें समाजहित में हमेशा ऐसे कार्यो को करते रहना चाहिए , रक्त के मामले में योगेश श्रीवास्तव बोले की आजकल जरूरतमंद लोग रक्त की जरुरत पड़ने पर अपने परिवार , रिश्तेदार, मित्र से रक्तदान न कराकर सीधे सामाजिक संस्थाओ से मांगते हैं तो युवा सबसे पहले कॉल वेरिफिकेशन करे उसके बाद ही उनको अगर वास्तव में जरुरत है तभी उपलब्ध कराये , ज्यादातर लोग अपने परिवार के द्वारा ही रक्त की ब्यबस्था कर सकते है, जो लोग रक्तदान करने से बचना चाहते हैं उनको विश्वास में लेकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करे , इससे हमारे समाज में फैले भ्रम को दूर किया जा सकता है और किसी की जान बचाई जा सकती है , इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव योगेश श्रीवास्तव को आप सबकी रसोई की अध्यक्षा ऋतू विश्नोई एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कर्यक्रम में नलिन सिंह , जगदीश शर्मा , जीतेन्द्र सनातनी , अमित श्रीवास्तव , अंकित गंगवार , दिनेश दिवाकर , सुनील यादव , सुदेश यादव ,रोहित श्रीवास्तव , सुमित साहू , आदि लोग उपस्थित रहे