कुंवर गांव । मामला थाना क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर का है जहां पंद्रह दिन पहले गांव के दबंगों द्वारा किसान नवनीत पुत्र ज्ञानप्रकाश के खेत में खड़ी धान की हरी फसल में खरपतवार नाशक दवा लगा दी गई थी।जब किसान ने दवा लागाकर आते हुए दबंगों को देख लिया ।जिसपर दबंग गाली गलौज करने लगे । जहां किसान के द्वारा गाली गलौज का विरोध करने पर दबंग किसान को मारने पीटने को दौड़ पड़े जब किसान भागता हुआ घर पहुंचा तो दबंग किसान को मारने पीटने को घर में घुस गए ।शोर शराबा सुनकर जब ग्रामीण आ गए तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । फसल में दबा लगने से किसान की साढ़े सात बीघा फसल नष्ट हो गई । फसल नष्ट होने पर जिसकी शिकायत किसान ने जब थाने में प्रार्थना पत्र देकर थाना प्रभारी से की थी लेकिन उस समय थाना प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया । थाना प्रभारी एक सत्ताधारी नेता के दवाव में थे।तभी से किसान थाने के चक्कर काटता रहा और थाना प्रभारी उसको टहलाते रहे जिसके बाद थाना प्रभारी ने तीसरे दिन दूसरे पक्ष से भी मारपीट की तहरीर लेकर मुकदमा लिखने की तैयारी कर ली ।और दबंगों पर मुकदमा नहीं लिखा जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई तो प्रार्थना पत्र देने के एक सप्ताह बाद मजबूर होकर थाना प्रभारी ने दबंग बच्चू सिंह पुत्र हरपाल ,वीनू उर्फ विमल कुमार पुत्र मुन्ना सिंह ,ज्ञान सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र रामवीर सिंह , राजपाल उर्फ राजू सिंह पुत्र विजयपाल पर हरी फसल में दबा लगाने व घर में घुसकर जान से मारने की उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।