सहसवान / गरीबों के मसीहा बने थाना प्रभारी पंकज लवानिया का ट्रांसफर की खबर सुनते ही सहसवान की जनता में महसूसी दौड़ गई वही दलालों में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि जब से थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने सहसवान कोतवाली का चार्ज संभाला था जब से ही थाना प्रभारी गरीबों के काफी हितेषी रहे और दलालों के प्रति सचेत रहे वहीं गरीबों की बात को सुनकर समय पर निस्तारण कराने का भी काम करते रहे थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने भू माफिया गुंडे जैसे लोगों को सहसवान में पनपने नहीं दिया अपराधी व गुंडा माफियाओं जैसे लोगों के प्रति काफी सख्त व गंभीर रहते थे जैसे ही आज सहसवान की जनता को उनके ट्रांसफर की खबर पता चली तो लोग अचंभित रह गए और जगह-जगह उनकी ईमानदारी की चर्चाएं सुनने को मिली आज उनका ट्रांसफर हो जाने से नगरवासी काफी अचंभित हैं वही गरीब जनता ने कहा ऐसे अधिकारी कभी-कभी आते हैं जो एक सहसवान की जनता का सौभाग्य रहा जो ऐसे थाना प्रभारी सहसवान की जनता के बीच में रहे