Superintendent of Police Dhaval Jaiswal exposed the Babuli Kol gangबबुली कोल गैंग के 04 सदस्यों का पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने किया पर्दाफाश साथ ही बता दे आपको गिरफ्तार के बाद लूट में 07 मोबाइल व 04 अवैध असलहे बरामद किये। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में गैंग की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी प्रमोद कुमार तथा उनकी टीम द्वारा 05 दिन पूर्व हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये बबुली कोल गैंग के 04 सक्रीय सदस्यों को अवैध असलहों एवं लूट के 07 मोबाइल फोन के साथ मारकण्डेय के जंगलों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। साथ ही साथ बता दे आपको 22.09.2021 को प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी एवं उनकी टीम द्वारा अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए मारकण्डेय के जंगल से बबुली कोल गैंग के 04 सदस्यों को लूट के 07 मोबाइल, 02 देशी बन्दूके 12 व 06 कारतूस 12 बोर , 02 देशी बन्दूके 315 बोर तथा 05 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों द्वारा दिनांक 17.09.2021 की रात्रि में थाना मारकुण्डी क्षेत्र के ग्राम अमचुर नेरुआ में मोबाइल लूट की घटना अंजाम दिया जा रहा था। थाना मारकुण्डी पुलिस टीम ने 05 दिन में ही लूट जैसी घटना का सफल अनावरण करने में सफलता प्राप्त की गयी।
ओम प्रकाश की ख़ास रिपोर्ट