वजीरगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कतगांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सास बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन कराया गया। जिसमें सीमित परिवार और स्वस्थ परिवार के बारे में स्वास्थ्य विभाग के मंडलीय अधिकारियों ने चर्चा की और बताया कि परिवार यदि 2 बच्चों का है । तो सरकार से अनेकों योजनाओं का लाभ मिल सकता है। छोटा परिवार एक सुखी परिवार की श्रेणी में आता है। यहां छोटे परिवार के बच्चों को उचित शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए डॉक्टर फरासत हुसैन ने सभी आशा एवं ग्राम वासियों को अवगत कराया इस अवसर पर बीसीपीएम निर्विकार सिंह एएनएम मुन्नी सक्सेना सी एच ओ नीलम डीसीटीएम अरविंद राणा एम ओ आई सी डॉक्टर शराफत हुसैन ग्राम प्रधान विमला देवी आशा कार्यकर्ती लक्ष्मी सुषमा सुनीता जेनू निशा और गांव के अनेक संभ्रांत लोगों ने लोगों ने भाग लिया इस आयोजन के तहत ग्राम पंचायत की कुछ महिलाओं के लिए भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने सीमित परिवार और सास बहू बेटा कार्यक्रम के तहत अच्छा योगदान दिया।