Heavy rain forest cause of death…innocent child broke his breath

चित्रकूट से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पानी बना मौत का मंज़र। जहाँ 4 बालिकाओं की पानी में डूबने से मौत हो गई साथ ही बता दे आपको हृदय विदारक घटना के बाद आज फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गुरवार को सबेरे ग्राम चंदई में बारिश होने के कारण छोटई पुत्र जगदीश निवासी चंदई का कच्चा मकान भारी बारिश से कारण गिर गया। जिसमें घर में सो रहे एक वर्षीय मासूम सत्यम पुत्र जगदीश की दीवार के मलबे में दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए पोसमार्डम हाउस भेजा।

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini