Sambhal: Remove encroachment in Chandausi, bulldozer
क्षेत्रीय जनता से खूब हुई नोकझोंक जनता ने भी लगाया पक्षपात पूर्ण रवैया का आरोप
जनपद संभल के चंदौसी में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्री राजकुमार के नेतृत्व में पालिका कर्मियों के काफी संख्या में उपस्थित दल ने कोतवाली पुलिस प्रशासन के सहयोग से फौव्वारा चौक से लेकर गांधी मूर्ति मुख्य मार्ग तक जब अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया तो शुरुआती दौर से ही क्षेत्रीय दुकानदारों ने नगर पालिका की तानाशाही रवैया व पक्षपातपूर्ण कार्यशैली का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया।
किन्तु नगर पालिका की अतिक्रमण हटाओ टीम धीरे-धीरे विरोधी स्वरों को झेलते हुए जब एस एम कॉलेज की फील्ड में बनी एक प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार की दुकान पर पहुंची तो दुकान स्वामी ने नगर पालिका और सुरक्षा में तैनात पुलिस प्रशासन के सामने ही बढे स्थायी अतिक्रमण को हटाने की बजाय चोरी और सीना जोरी करते हुए बुल्डोजर के सामने आकर अपनी पहुँच व पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की धमकी देते हुए उपस्थित सरकारी अमले को चौंका दिया इसपर काफी नोक झोंक का माहौल बन गया।
लम्बे समय तक चली इस जद्दोजहद के बाद एक हजार रुपये की अतिक्रमण शुल्क की रसीद काट कर मौखिक रूप से दो दिन में स्वतः अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम देकर नगर पालिका को आगे की अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोक कर वापस बैरंग होना पड़ा।
संभल से कपिल अग्रवाल के साथ दिलीप सक्सेना की रिपोर्ट