Etawah: The commissioner inspected the patients admitted in the district hospital to know their condition
कानपुर मंडल के कमिश्नर राजशेखर ने इटावा पहुंचकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों व तीमारदारों से सीधा संवाद करके उनका हालचाल लिया और अज़्प्ताल कि सुविधाओं के सम्बन्ध में उनसे जानकारी ली,निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम सदर सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला अस्पताल के सीएमएस समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे,निरीक्षण के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कमिश्नर ने कहा कि कई जनपदों में वायरल फीवर के बाद रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने इसको प्राथमिकता देते हुए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के तौर पर एक एक जनपद में भेजा है वे सभी वहां जाकर स्थितियों का रिव्यू करेंगे मौके की स्थिति को देखते हुए ऐसे कदम उठाएंगे जिससे लोगों को बेहतर इलाज मिल सके,जिन गांवों में ड़ेंगू या मलेरिया का हिस्ट्री रहा हो ऐसे गांवों को चिन्हित करके वहां बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाना है किसी को भी अगर बुखार है तो उसकी जांच करके उसे बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है,इसको लेकर आज एक फीवर हेल्प लाइन भी आम जनमानस के लिए जारी की जाएगी जिससे कि आम जनमानस को जो भी हैल्थ रिक्वायरमेंट है उसको हैम जल्दी ही अटेंड कर सकें और उसे बेहतर इलाज मिल सके।
इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट