More than forty teachers of primary, junior and secondary were honored

इटावा : डॉ ज्योति वर्मा (प्रवक्ता संस्कृत) अध्यक्ष स्थानीय परिवाद समिति द्वारा सनातन धर्म इण्टर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जिलाविद्यालय निरीक्षक राजू राणा व कार्यक्रम संयोजक डॉ ज्योति वर्मा द्वारा विशिष्ट अतिथियों के साथ सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया ।तत्पश्चात नन्ही अमृषा पटेल द्वारा सुंदर नृत्य गुरुवंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम व्यस्थापक एडवोकेट प्रिया वर्मा व आँचल के द्वारा रोली टीका करके किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाविद्यालय निरीक्षक राजू राणा के द्वारा जनपद के लगभग 35 स्कूलों से 40 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कार्यक्रम संयोजक डॉ ज्योति वर्मा द्वारा इस प्रकार के सराहनीय और सुंदर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।फिर चाहे वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का क्षेत्र हो या कोई अन्य सामाजिक क्षेत्र। दूसरी विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष श्रीमती मनोरमा वर्मा की भी कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन बेटी जागृति वर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में चित्रगुप्त ,इस्लामिया,व सनातनधर्म इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य , कोचिंग संस्थानों के शिक्षक व सम्मानित होने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

शारिक अंसारी की रिपोर्ट
इटावा से

By Monika

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini