Etah: Dengue and fever spread havoc in the district
जनपद एटा में भी बुखार का कहर देखने को लगातार मिल रहा है. बढ़ रहे बुखार और वायरल के मरीजो की संख्या लगभग 400 से 500 के बीच बताई जा रही है, एटा शहर और कई गांवों में बुखार दस्तक दे चुका है हमारे संवाददाता ने शहर और गांव गांव, घर घर जाकर बुखार से बीमार पड़े मरीजों से उनका हालचाल जाना है, जहाँ लोगो ने बताया है कि हर घर मे लोग बुखार,वायरल से परेशान है और स्वास्थ्य विभाग इलाज देने में ना काफी सावित हो रहा है,बीमार लोग प्राईवेट डॉक्टरों के यहां इलाज कराने को मजबूर है,वही कुछ लोग तो अपने घरों में ताला डालकर अपने परिजनों का प्राईवेट इलाज करा रहे है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोई उपचार देने में समर्थ नही दिख रहा है जबकि पडौसी जनपद फिरोजाबाद में बुखार, वायरल और डेंगू का किस तरह कहर है इससे तो आप वाकिफ़ है ही, और एटा में भी बुखार और डेंगू ने दस्तक दे दी है, जहां पर स्वास्थ विभाग की टीम नहीं पहुंची वही हमारे संवाददाता कच्चे रास्तो से पैदल चल कर उन बीमार मरीजो से बातचीत करने पहुँचा है।
आपको बता दें कि एटा जनपद के कई गांव का निरीक्षण किया जिसमें गांव असरोली और दुल्हापुर में 70,से 90 मरीज मिले, बही ऑन गॉव में बुखार के 70 मरीज होने की पुष्टि हुई है। बात की जाए पूरे जनपद की तो पूरे जनपद में बुखार के 400 से 500 सौ मरीज पीड़ित है, बुखार से जनपद में 2 बच्चों की मौत की बात भी सामने आई है, वही एक बच्चे अनिकेत की मौत की पुष्टि खुद एटा सीएमओ उमेश त्रपाठी ने की है। वही शाशन के आदेशानुसार बढ़ते बुखार को देखते हुए सभी जनपदों में नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण कराए जा रहे है उसको लेकर एटा के नोडल अधिकारी बाबूलाल मीना ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, नोडल अधिकारी बाबूलाल मीणा ने जिला अधिकारी और स्वास्थ्य महकमे अधिकारियों कर्मचारी साथ बैठक कर बुखार रोकथाम के मजबूत इंतजाम करने की दिशा निर्देश दिए हैं, वही हॉस्पिटल में फैली गंदगी को लेकर नगरपालिका ईओ दीपकुमार और सीएमएस जिला अस्पताल को जमकर फटकार लगाई, गांव और शहरों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और नालियों में छिड़काव कराने की भी विशेष जरूरत है इन सभी चीजों पर ठोस कदम उठाए जाएंगे तो मलेरिया डेंगू को वायरल जैसी बुखार पर कंट्रोल पाया जा सकेगा, नोडल अधिकारी बाबूलाल ने जिला प्रशासन और संबंधित कर्मचारी अधिकारियों को कड़ाई से दिशा निर्देश दिये हैं।
रिपोर्टर- आर.बी.द्विवेदी एटा,09045501111, 07017400063