If the roads in Bareilly are muddy, then there are lights, 10 thousands are craving for water.

पानी बिजली सड़क ;बरेली की हालत दिन पर दिन बत से बत्तर होती जा है पर इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं मिल पा रहा है
लोगो को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है शहरबासी इन 3 मूलभूत सुबिधाओ के लिए तरस रहे है
कभी भी किसी भी मोहल्ले की बिजली गुल हो जाती है तो कही पानी नहीं आता
तो दूसरी तरफ टूटी सड़के लोगो काफी परेशान कर रही है टूटी सड़को के चलते लोगो को आने जाने में भी कई तरह की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है
बरेली की बिगड़ी हालत पहले से लोगो को मौत की दावत दे रही थी रही सही कसर
बरसात ने पूरी कर दी हर बार कोई न कोई अफसर इसे सुधारने का झूठा दिलाशा दे कर चला जाता है पर अभी तक किसी ने भी इसका कोई हल नहीं निकाला है
जनता की सरकार से गुजारिश है की इन सारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाले

By Monika