The young man climbed his head and climbed the bid tower to kill himself.
बरेली । आंवला शहर के अंदर स्टेट बैंक चौराहे के समीप बीएसएनल दफ्तर में लगे एक टावर पर सोमवार दोपहर एक युवक चढ़ गया, जब इसकी जानकारी उसके परिवारजनों को मिली तो हड़कंप मच गया। कुछ देर में वहां भीड़ जमा हो गई वही कोतवाल मनोज कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ वहा पहुंच गए, साथ ही चेयरमैन संजीव सक्सेना अपने साथियों के साथ पहुंचे बता दे टावर पर चढ़ा युवक मोहल्ला भुर्जी टोले का रोहित है, उसके पिता ने बेटे को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। उसने धमकाया कि अगर कोई भी टावर पर चढ़ा तो वह ऊपर से कूदकर सुसाइड कर लेगा अथवा सल्फास खा लेगा । काफी देर तक हंगमा चलता रहा आखिर उसे नीचे कैसे उतारा जाए। टैंट से काफी संख्या में गद्दे भी मंगवा लिए गए और बाद में मछली मारने वालों से जाल भी मंगवाया गया । चर्चा रही की युवक का किसी से प्रेम प्रसंग है और वह उससे बात करने और शादी करने की मांग कर रहा है।वही कुछ लोगों का कहना था कि वह 50 हजार की डिमांड कर रहा है। कुल मिलाकर 2 घंटे गुजरने के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा जा सका। युवक इस बीएसएनएल दफ्तर के भवन स्वामी मनोज खंडेलवाल के आश्वासन के बाद ही नीचे उतरकर आया।