भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक के खिलाफ खबर चलाने को लेकर उनके गुर्गे शिवम शर्मा द्वारा पत्रकार को धमका कर गोविंद पाठक के खिलाफ खबर न लिखने के लिए रिश्वत देकर अपने झांसे में लेने का प्रयास किया गया पत्रकार द्वारा मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे (ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा) पत्रकार संगठन में आक्रोश है वही आज दिन रविवार को गोविंद पाठक व उनके साथी शिवम शर्मा के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने को लेकर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि दैनिक समाचार पत्र (एनजीएक्स) के जिला संवाददाता व ऑल इंडिया न्यूज़ वेब पोर्टल के प्रधान संपादक पत्रकार अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंद स्वरूप पाठक के विरुद्ध समाचार प्रकाशित करने पर उसके साथी पंडित शिवम शर्मा द्वारा पत्रकार को समाचार का खंडन कर रिश्वत देने का प्रयास किया गया। निष्पक्ष व ईमानदार पत्रकार अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा ना मानने पर शिवम शर्मा द्वारा देख लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
जबकि गोविंद पाठक के खिलाफ खबर सबूतों के साथ चलाई गई थी। इसके बावजूद भी गोविंद पाठक व उसके साथी शिवम् शर्मा द्वारा देश के चौथे स्तंभ मीडिया को दबाने का प्रयास किया गया।आज आईरा संगठन के पदाधिकारीयों ने पत्रकारों के हित के लिए रोष व्याप्त करते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक का आयोजन कर जिसमें आईरा पदाधिकारियों समेत क्षेत्रों से सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। सभी की मौजूदगी में ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा संगठन द्वारा पत्रकार अखिलेश मिश्रा के समर्थन में जिलाध्यक्ष ठा. वेदपाल सिंह द्वारा सभी पत्रकारों का मत जाना जिसमें सभी पत्रकारों ने पीड़ित अखिलेश मिश्रा के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिसौली को कार्यवाही की मांग हेतु एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए अवगत कराया गया। और अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर आईरा संगठन कठोर कदम उठाने को मजबूर होगा।इस मौके पर ठाकुर वेदपाल सिंह,अब्दुल फ़रीद,राहुल शाक्य, राजकुमार मौर्य, राशिद खान,अखिलेश मिश्रा,अरविंद गुप्ता,गौरव शंखधार, विजय गौतम,राजेश मौर्य, प्रताप सिंह,कुलदीप प्रजापति, राहुल शर्मा, अखिलेश सक्सेना, कुलदीप सक्सेना, इस्तखार, मुनेंद्र,विनायक,शिशुपाल सागर,अरुण शर्मा, आदित्य,देवेश शंखधार, प्रेमकमल,क्रांति शाक्य, नाजिम हुसैन,विजय यादव,दीपक ठाकुर, अनमोल शर्मा, समेत सैकड़ो कलम के सिपाही मौजूद रहे।