बदायूँ। बदायूं के यूथ ऑईकन नेशनल यूथ आवाड्री युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के निर्देशन मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी जिसमे बताया गया गया बदायूं मे आगामी चार दिवसीय नैशनल यूथ फैस्ट 2021-22 का आयोजन होगा जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस मे युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक विनोद गुप्ता एवं उमेश गुप्ता जी निर्देशन मे की गयी जिसमे संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम का उद्धघाटन राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता जी, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भईया, शेखपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य पप्पू भईया, मनोज मसीह जी एवं नगरपालिका चैयरमैन दीपमाला गोयल जी के द्वारा निम्न कार्यक्रम का उद्धघाटन कोवीड 19 की गाइड लाइनो का पालन करते हुये स्थान उमा पैलेस अलापुर रोड बदायूं मे होआ कार्यक्रम दिनांक 10 सितंबर शुक्रवार के प्रथम चरण मे अंडरग्राउंड डांस बैटल चैंपियनशिप दोपहर 12 से शाम 04 बजे तक
दिनांक 10 सितंबर के ही दूसरे चरण मे शाम 05 बजे से नेशनल ताईक्वाडो चैंपियनशिप से प्रारम्भ हो कर दिन मे तारिख 11 और 12 सितम्बर तक चलेगी की रात्रि तक चलेगी।

द्वितीय दिन दिनांक 11 सितंबर दिन शाइनवार को शाम 05 बजे से डार्क नाईट फिटनेस मॉडलिंग शो का आयोजन होगा।
तृतीय दिन दिनांक 12 सितंबर को प्रातः 10 से रात्रि 09:00 बजे तक नेशनल ताई क्वाडो चैंपियनशिप रहेगी एवं चतुर्थ दिन दिनांक 13 सितंबर सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक ओपन डांस, सिंगिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायगा एवं हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जाएगा।

समस्त कार्यक्रम युवा मंच संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा एवं अभिनव यादव के नेतृत्व मे होंगे l
इलीट मार्शल आर्ट्स अकादमी के प्रॉपराइटर अभिनव यादव ने बताया कि ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हरियाणा, दिल्ली, उत्त्तर प्रदेश ,असम उत्तराखंड ,बिहार, मेघालय ,मणिपुर, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, राजस्थान, पंजाब समेत भारत के कई राज्यों से टीमें प्रतिभाग करेंगी, जिसने अनुभवी रैफरी, कोच, एवं निर्णायक मंडल रहेगा, 10 सिंतबर तक कार्यक्रम स्थल तक पहुँच जाएंगी । यहाँ उनका वजन कर प्रतियोगिता के लिए प्रतिद्वंदीयों की लिस्ट बनाई जाएगी जिसके पश्चात दिनांक 11व 12 को प्रतियोगीता चलेगी व विजयी प्रतिभागियों एवं टीम को सम्मानित किया जाएगा।

कॉन्फ्रेंस मे सुशील कुमार मौर्य, दिलीप जोशी, रमन पटेल, हामिद रसूल, शंकर शाक्य उपस्थित रहे।