सहसवान । मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम सुजावली के ग्राम प्रधान का है। जहां सत्ता की हनक में चूर ग्राम प्रधान ने अब तक सड़कों की कीचड़ में तब्दील सड़कों की सफाई कराना उचित नहीं समझा लगातार 15 सालों से जीते हुए आ रहा प्रधान ने सचिव की मिलीभगत से विकास के नाम से आया पैसा किया हड़प वही इसी ओर योगी सरकार के निर्देशों को मानने वाला प्रशासन ने भी अभी तक इस गांव की ओर जाना तो बहुत दूर की बात ग्राम प्रधान से सफाई व्यवस्था को लेकर वार्तालाप करना भी उचित नहीं समझा है। कहीं ऐसा तो नहीं अधिकारियों को यह डर सता रहा हो की प्रधान सत्ता का आदमी है। कहीं हमें मुसीबत खड़ी ना हो जाए या फिर अधिकारी भी इस ओर कोई संज्ञान लेना उचित नहीं समझ रहे वही ग्राम वासियों ने बताया ग्राम प्रधान का कहना है। ऊपर से नीचे तक जहां मर्जी आए वहां शिकायतें करो मेरा शासन व प्रशासन कुछ नहीं बिगाड़ सकता मैं नहीं कराता गांव की साफ सफाई इन सारी चीजों को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है। की प्रधान की दबंगई के आगे शासन व प्रशासन भी नतमस्तक पड़ गया हो या फिर अधिकारी यह सोच रहे हैं।कि हमारा कौन सा क्या जा रहा है। फजीहत तो योगी सरकार की हो रही है। ना होने दो आखिर देखना यह है। कि ग्राम प्रधान सड़कों पर भरे गंदे पानी व कीचड़ को लेकर सड़कों की सफाई कर आता है या नहीं इस ओर प्रशासन भी कोई संज्ञान लेता है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पंचायत घर का जो निर्माण कराया जा रहा है वो भी धांधली के साथ कराया जा रहा है।