बरेली, 28 अगस्त। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक मैफेयर लॉन, डोहरा लालपुर मार्ग में आयोजित हुई।


सर्वप्रथम राष्ट्रगान हुआ जिसमें माननीय अध्यक्ष महोदया श्रीमती रश्मि पटेल शामिल हुई। माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार, माननीय विधायक फरीदपुर डॉ श्याम बिहारी, माननीय विधायक मीरगंज डॉ. डीसी वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, अपर मुख्य अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार सहित समस्त ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यगण तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
     

सदन में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, भारतीय संविधान के 73वें संशोधन में निहित पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत विभागों की प्रगति पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना के अनुमोदन पर विचार। अन्य प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए मा0 अध्यक्ष महोदया की अनुमति से सदन में प्रस्तावों को पास किया गया। मा0 अध्यक्ष महोदया ने सभी ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यगणों से कहा कि जो भी समस्या होगी उसका निस्तारण जरूर किया जाएगा उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए अच्छे कार्य किये जाएगें। मा0 सांसद श्री संतोष गंगवार जी ने सुझाव दिया कि महिला जिला पंचायत सदस्यों को अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए जिला पंचायत की बैठक नियमित हो। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजना वृद्धावस्था पेंशन, शादी अनुदान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, राष्ट्रीय पारिवारिक, छात्रवृत्ति योजना आदि योजनाओं के विषय में जिला पंचायत सदस्यगणों को जानकारी दी। बैठक के दौरान माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।