War broke out between two women over cleaning community toilets

सचिव ने शौचालय में लगे ताले तुड़वा कर दूसरी महिला को सौंपी जिम्मेदारी

कुंवर गांव सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव निजामपुर पस्तोर का मामला है जहां गांव में बने सामुदायिक शौचालय पर समूह की बाल्मीकि महिला रामपुत्री पत्नी धारासिंह को साफ सफाई के लिए लगाया गया था साहयक विकास अधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र भी दिया गया था।जिसके बाद वह दो माह‌ तक साफ सफाई करती रही लेकिन जिसके बाद सामुदायिक शौचालय के रख रखाव के लिए गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने दबाव बनाकर दूसरी महिला मुन्नी देवी पत्नी विजय का चयन करवा दिया जिसकी शिकायत रामपुत्री द्वारा ब्लाक के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई तथा विकास खंड पर समूह गठन का कार्य देख रहे एनआरएलएम सेल के कर्मचारियों द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं की गई जिसके बाद रामपुत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर शिकायत कर बताया है कि महिला बहुत ही अत्यंत गरीब है और वह सामुदायिक शौचालय पर साफ सफाई कर आजीविका चलाना चाहती है और महिला ने प्रार्थना पत्र देकर यह भी बताया है कि वृहस्पतिवार को शाम करीब साढ़े छः बजे महिला के पति ने शौचालय में लगे ताले हथौड़ा से तोड़कर अपने ताले डाल दिए । विरोध करने पर उस महिला का पति गाली गलौज कर मारपीट करने को उतारू हो गया उसने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर महिला व उसके पति के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है ।

रिपोर्ट लोकेश गुप्ता/तेजेंद्र सागर

By Monika