अलापुर।नगर अलापुर में चल रहे एपीएल सीजन1 प्रीमियर लीग में आज अलापुर किंग स्टार ने बेहद रोमांचक मुकाबले में ककराला को फाइनल मुकाबले में हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।अलापुर किंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए।छः ओवर के मैच 4 विकेट खोकर 66 रन बनाए।अलापुर किंग स्टार की ओर आलाउंडर अंकित ने 3 चोंको के साथ 23 रन महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं ककराला 67 रन का लक्ष्य का पीछा करने बेहद सदी हुई शुरुआत के साथ उतरी।एक समय मैच ककरला के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा था।वहीं अलापुर से गेंदबाजी करने आए तेज गेंदबाज अफताब अंसारी ने अपने दूसरे ओवर में ककराला की ओर से हर मैच में बल्ले से अच्छा योगदान देने वाले उजैर एवं हजील का महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच का पूरा रुख बदल दिया।और ककराला की पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए।मात्र 54 रन पर ढेर हो गई।तथा फाइनल मुकाबला 12 रनों से हारकर उपविजेता बन गई।ककराला की ओर से सर्वाधिक रन उजैर ने बनाए।उजैर ने अपनी पारी में 25 रन जिसमे 2 चौके तथा 2 छक्को का महत्वपूर्ण योगदान दिया।फाइनल मैच मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जहीरुल हसन,संगठन के कानूनी सलाहकार समीर उद्दीन एडवोकेट,जिला सह संगठन मंत्री इनाम सिंह एडवोकेट,यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष आलम अंसारी,तथा तमाम पदाधिकारी अतिथि के रूप में नजर रहे।मैच के समापन के बाद विजेता टीम को राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जहीरुल हसन उर्फ बबलू की तरफ से 3500 नकद धनराशि,तथा विजेता टीम के सभी सदस्यों शील्ड देकर तथा उपविजेता टीम के कप्तान हज़ील को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।वहीं मैच में उपस्थिति स्पॉन्सर लालू अंसारी,एवं कामरान अंसारी की तरफ विजेता टीम को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। अंत में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जहीरुल हसन उर्फ बबलू ने सभी समर्थकों का हार्दिक अभिनंदन किया।साथ ही विजेता टीम को जीत शुभकानाएं दी।तथा उपविजता टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा की निराश न हों मेहनत करते हैं।जीत अवश्य मिलेगी।
टूर्नामेंट के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के सम्मानित पदाधिकारी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जहीरुल हसन,जिला सह संगठन मंत्री इनाम अंसारी,मुख्य सलाहकार समीर एडवोकेट,युवा जिला उपाध्यक्ष आलम अंसारी,जिला मीडिया अंसारी,फरहत अंसारी,जिला सचिव सादिक अंसारी उर्फ पप्पू अंसारी,तथा कमेटी की ओर कमेटी अध्यक्ष अफताब अंसारी तथा सदस्य सैफ अली अंसारी,राजा अंसारी,शोएब अंसारी,तथा अंपायर नसीमुल हसन अंसारी,इकबाल अंसारी, वली मोहम्मद अंसारी,अनीश अंसारी, कमेंटर वसीम अंसारी,कैफ अंसारी,फिजाज अंसारी,रिजवान अंसारी,आदि तमाम समर्थक मौजूद रहे।