कुंवरगांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव असिर्स बरखिन में कोटेदार के यहां शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक जांच करने पहुंच गए जहां उन्होंने लोगों के बयान दर्ज किए जहां 35 कार्डधारक पड़ोसी गांव यूसुफ नगर से राशन लेने जाते थे । जिसमें इस माह यूसुफ नगर से 32 लोगों ने राशन लिया है । जहां पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता ने सबसे पहले यूसुफ नगर कोटेदार के यहां पहुंचकर राशन ले रहे कार्डधारकों से संबंधित दस्तावेजों को चैक किया जहां उन्होंने पाया कि इस माह बरखिन के 32 कार्डधारकों ने यूसुफ नगर कोटेदार के यहां से राशन लिया था ।जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक बरखिन पहुंचे जहां उन्होंने उन कार्डधारकों को बुलाया जो यूसुफ नगर से राशन ले रहे थे जहां 18 कार्डधारकों के बयान दर्ज किए गए जिसमें चार कार्डधारकों ने बताया कि कोटेदार राशन कम देता था । इसलिए हम लोग दूसरे गांव से राशन ले रहें । और वाकी 14 कार्डधारकों ने बताया कि चुनावी मनमुटाव के चलते हम लोग असिर्स कोटेदार से राशन नहीं ले रहे थे । जहां बरखिन के कार्डधारकों का कहना है कि अगर कोटेदार हमारे यहां राशन बांटता है तो हम लोग यूसुफ नगर राशन लेने नहीं जाएंगे । और अपने ही उचितदर विक्रेता के यहां से ही राशन लेंगे ।
इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता का कहना है कि मैंने सबसे पहले यूसुफ नगर उचित दर विक्रेता के पहुंचकर सूची प्राप्त की जो कार्डधारक यूसुफ नगर से राशन ले रहे थे ।उसके बाद बरखिन पहुंचकर जांच की जिसमें 18 लोगों ने अपने बयान दर्ज कराए जिसमें 4 लोगों ने राशन कम मिलने की बात कही थी वाकी लोगों ने बताया कि चुनावी मनमुटाव के चलते हम लोग दूसरे गांव से राशन ले रहे थे।