Youth killed by ax in family dispute

इटावा । जसवंत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम झीला बलैयापुर में पारिवारिक विवाद युवक की हत्या कर दी गई । मृतक के भाई कमलेश कुमार ने बातया कि, परिवार के होशियार सिंह, रूपश्री, सिंटू और पिंटू ने मिलकर मेरे भाई 38 वर्षीय शशि को मारपीट के बाद निर्दयता से कुल्हाड़ी से काट डाला जिसमे मैं भी बीच बचाव में बुरी तरह घायल हो गया । गाँव वालों से मिली जानकारी के अनुसार चाचा व भतीजा में कल किसी छोटी सी बात को लेकर हुआ था बड़ा विवाद उसके बाद आपसी विवाद में शशि की निर्ममता से हत्या कर दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया,

वहीं एसपी सिटी प्रशान्त कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि, मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर ही कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini