45 crore loans distributed in mega credit camp

यूपी के हमीरपुर जिले में आज केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार द्वारा रोजगारो को बढ़ाने के लिए मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 2400 लाभर्तियो को 45 करोड़ का जिले की विभिन्य बैको के द्वारा शाखाओ द्वारा ऋण वितरण किया गया ,यह ऋण वितरण पीएमईजीपी,आत्म निर्भर भारत और मुद्रा योजना जैसी सरकारी योजनाओं आर किया गया ,इस कार्यक्रम में सदर विधायक युवराज सिंह,जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ,सीडीओ के के वैश्य और बैंक अधिकारी मौजूद रहे !
हमीरपुर जिला मुख्यालय के हरि गेस्ट हाउस में आज अग्रणी जिला प्रकोष्ठ ,इंडियन बैंक द्वारा मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया ,इस आयोजन में बेरोजगारों,छोटे दुकानदारों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 45 करोड़ का ऋण वितरण किया गया यह ऋण वितरण उनको स्वयं के रोजगारो को बढ़ाने के लिए बाटा गया ,इस योजना के लिए यूपी सरकार ने जिले को 100 करोड़ रुपये ऋण वितरण का टारगेट दिया है ,फिलहाल इस कार्यक्रम से कारोना काल मे अपने बिजनेस में घाटा खा चुके लोगो और अपने नए पुराने उधोग और धंधो को बढ़ाने को खासी मदत मिलेगी !

आनन्द अवस्थी
हमीरपुर यूपी
09935363435

By Monika