Shahjahanpur: 2.0 Ujjwala Yojana launched
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कल महोबा UP में video conferencing के माध्यम से LPG connection उज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ किया गया बता दें कल जगह-जगह इस योजना का शुभारंभ हुआ जिसमें काफी लोगों ने भाग लिया शाहजहांपुर में भी 2.0 उज्जवला योजना का शुभारंभ किया गया जिसका presentation भारत गैस के सेल्स अधिकारी राहुल चंदेल द्वारा किया गया .
इस योजना का लाभ पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे आपको बता देंगे योजना सन 2016 में यूपी के बलिया से स्वतंत्रता संग्राम के पूर्णता मंगल पांडे की भूमि से शुरू की गई उन्होंने कहा कि आज उज्जवला का दूसरा संस्करण भी यूपी की वीर भूमि महोबा से लांच किया गया प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति से बेहतर जीवन के सपने को पूरा करने की ओर बढ़ रहा है आने वाले 25 वर्षों में इस क्षमता को कई गुना बढ़ाना है एक सक्षम भारत को इस संकल्प को हमें मिलकर साबित करना है इसमें बहनों की खास भूमिका होने वाली है इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शाहजहांपुर जिले के होटल the ark में आम जनता की उपस्थिति में दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक किया गया इस लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम में उन महिलाओं ने भी भाग लिया जो इस योजना की मुख्य लाभार्थी है