Crops of farmers submerged due to filling water of Yamuna river

इटावा सुनवारा गांव में यमुना नदी का पानी भरने से जलमग्न हुई किसानों की फसल, किसान ने नाव की मदद से झोपड़ी से सामान बाहर निकाला वहीं किसान लाखन सिंह, ने बताया यमुना किनारे खेतों की कई बीघा फसल जलमग्न हो गई है, वहीं दूसरी तरफ किसान अशोक कुमार ने बताया कि उनकी लगभग 10 बीघा खेत में सब्जियों की खेती की थी वह सब जलमग्न हो गई, वही प्रकाश देवी ने बताया कि उनकी भी लगभग 12 बीघा फसल जलमग्न हो गई । दरअसल किसानो से बातचीत में ज्यादातर किसानों ने बताया कि नुकसान का आकलन नहीं हो सका है प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है।

इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट

By Monika