हिमालय बुडबैज री-यूनियन बर्चुअल कैंप का दूसरा दिन
-संस्था, संस्कार, शिष्टाचार, प्राथमिक उपचार और ग्रुप की दी जानकारी
बदायंू: भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के मार्गदर्शन में चल रहे तीन दिवसीय हिमालय बुडबैज री-यूनियन बर्चुअल कैंप के दूसरे दिन प्रादेशिक संगठन, जिला संस्था, संस्कार, शिष्टाचार, समारोह, ग्रुप, यूनिट लीडर, प्राथमिक उपचार, गांठे बंधन आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को स्काउटिंग से जोड़कर देश के सर्वश्रेष्ठ नागरिक तैयार करें। एसटीसी गाइड देवकी नंदन ने कहा कि बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार देकर उनकी प्रतिभाओं को निखारें।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों में अद्भुत क्षमताऐं होती हैं। दुनियां के हर श्रेष्ठतम कार्यों को करने में सक्षम हैं।
बर्चुअल शिविर में बरेली मंडल के एएसओसी प्रदीप गुप्ता ने प्रादेशिक संस्था, जिला संस्था के स्वरूप, मुरादाबाद मंडल की एएसओसी सितारा त्यागी ने प्राथमिक उपचार, प्राथमिक चिकित्सा बाक्स, पट्टी बांधना, मरीज को ले जाना, जीवन रक्षक डोरी आदि का उपयोग, बरेली के पुष्पकांत शर्मा ने समारोह के अंतर्गत बैज प्रजेंटेशन, लीव टेकिंग, कोर्ट आॅफ आॅनर, इनरोलमेंट, गोइंग अप, ड्यूटी चेंच, रोलकाल और शाहजहांपुर की निकहत ने संस्कारों के तहत प्रार्थना सभा, बीपी सिक्स, खेल, कैम्पफायर, दीक्षा संस्कार, निरीक्षण, सैल्युटिंग, रिपोर्टिंग, कलर पार्टी, राजीव जैन ने जीवनोपयोगी गांठों का उपयोग, पूनम रानी ने फ्लाॅक, पैक, पैट्रोल, क्रयू, टीम, यूनिट, ग्रुप, ग्रुप यूनिट लीडर और ट्रेनिंग टीम आदि की जानकारी दी।
मेरठ और सहारनपुर मंडल के एएसओसी मयंक शर्मा, और सोमेंद्र सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर रिंकू तोमर, शिवोहम, मु.असरार, दिवाकर सिंह, सचिन सक्सेना, अभिषेक पांडेय, सत्यपाल गुप्ता, हरीलाल शर्मा, गुंजन, पुष्पा चैहान, संजीव कुमार, राजेंद्र, राजकुमार आदि मौजूद रहे। अदनान हाशमी सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर लखनऊ ने कैंप का संचालन किया।