मूसाझाग। क्षेत्र के ग़ांव नवलपुर के बीरपाल और दुर्गपाल दोनों सगे भाई हैं और दोनों के घर अलग अलग दूरी पर बने हैं और दुर्गपाल का बेटा रणजीत दो साल पहले भमोरा थाना क्षेत्र के एक दलित किशोरी से प्रेम विवाह कर किशोरी को लेकर फरार हो गया था जहाँ किशोरी के परिजनों ने रणजीत के खिलाफ भमोरा थाने में मुक़दम्मा दर्ज कराया था जिसमे पुलिस ने कोशोरी को बरामद करके कोशोरी के परिजनों को सौंप दिया था जिसमे रणजीत जेल गया था बीस दिन पहले रणजीत जेल से जमानत पर छूटकर आया तो किशोरी के गांव पहुँच गया और अपनी प्रेमिका को किसी तरह फिर लेकर अपने गाँव पहुँचा गया वहीं किशोरी के परिजनों को किशोरी घर मे दिखाई नहीं दो तो किशोरी की माँ और भाई किशोरी के प्रेमी के घर जा धमके और हंगामा करने लगे तभी किशोरी आप के प्रेमी के साथ दूसरे दरबाजे से फरार हो गई तभी किशोरी की माँ ने मूसाझाग पुलिस को सूचना दे दी सूचना पर पहुँची पुलिस किशोरी की मां और भाई को थाने ले आई और किशोरी की माँ ने किशोरी के प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर दी जिसके बाद वह अपने घर चली गई और पुलिस ने फिर गाँव मे तांडव शुरू कर दिया वहीं रणजीत के चाचा बलबीर का आरोप है कि हलजे दरोगा फोर्स के साथ आते हैं और मेरे भतीजे के घर के बजाय मेरे घर मे घुस कर गाली गलौच और महिलाओं से अभद्रता करते हैं जिसकी शिकायत बलबीर ने उच्चाधिकारियों से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पुलिस की शिकायत की है।
इस समवंन्ध मे इंसपेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि चाचा को परेशान करने बाली बात गलत है तहरीर मिलने पर उसके भतीजे की तलाश में पुलिस गई थी जब वह नहीं मिला तो वापस आ गई किसी से अभद्रता नहीं कि गई है।
फोटो।
पीड़ित द्वारा की गई शिकायत की छाया प्रति।