सहसवान/सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम जरीफ पुर गढ़िया गौशाला का पूरा प्रकरण ठंडे बस्ते में ढलता नजर आ रहा है दो गायों की मौत हो जाने के बावजूद भी प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा जरीफ पुर गढ़िया गौशाला में भूख के कारण दो गायों की मौत हो जाने से दोनों गायों को गौशाला में ही दफना दिया गया था वही ग्रामीणों ने बताया गायों की मौत भूख के कारण हुई है वही गायों की देखभाल कर रही महिला ने बताया की गौशाला में सचिव व लेखपाल दोबारा कोई चारा उपलब्ध नहीं कराया जाता है जिससे गाय की मौत हो गई वही गायों की मौत को लेकर उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने 17- 7-2021 को गौशाला का निरीक्षण किया था जिसमें काफी खामियां पाई गई थी वहीं उन्होंने सारा मामला अपने संज्ञान में लेते हुए सचिव व लेखपाल को निर्देश भी दिए थे की गौशाला का मेन गेट ठीक कराया जाए कीचड़ के कारण कोई भी अंदर नहीं आ जा सकता वहीं उन्होंने सचिव से 2 दिन के अंदर रजिस्टर उपलब्ध कराने के लिए कहा इसके साथ उन्होंने खलियान की भूमि पर अनाधिकृत रूप से लोगों ने जो कब्जा कर रखा है उसके लिए तत्काल लेखपाल से हटवाने के लिए कहा लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है की न तो मेन गेट ठीक हुआ न ही खलियान की जगह को खाली कराया गया उप जिलाधिकारी के निर्देशों को हवा में उड़ा दिया गया वहीं एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ निर्देश दे रहे हैं की गौशालाओं में गायों की देखरेख ठीक से होना चाहिए लेकिन सहसवान क्षेत्र की गौशालाओं में देख रेख की जगह गाय मौत के मुंह में समा रही है जिससे योगी सरकार की जमकर फजीहत होती नजर आ रही है सवाल यह भी उठता है गौशाला में दो गायों की मृत्यु हो जाने के बाद अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई या फिर उप जिला अधिकारी के निर्देशों को नजरअंदाज कर दिया गया या फिर कागजों में खानापूर्ति कर उच्च अधिकारियों को लेखा जोखा कर दिखा दिया गया!