सहसवान – यह नजारा सहसवान बदायूं मेरठ राज्य मार्ग डीपी महाविद्यालय से पहले बन रही पुलिया जिसमें बदायूं की ओर जाने वाले बहनों को इस मिट्टी के सहारे रोका गया है इसी मिट्टी के ऊपर दो पोल लगा दिए गए हैं जिसमें लिखा है कार्य प्रगति पर है रास्ता इधर से है जबकि 100 मीटर की दूरी पर बोर्ड लगा होना चाहिए टी आगे निर्माणाधीन पुलिया है कृपया धीरे चलें लेकिन पीडब्ल्यूडी ने इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है इसी वजह से 34 घंटे पहले बदायूं डिपो परिवहन निगम की बस मिट्टी को ना देख पाने के कारण ड्राइवर ने गाड़ी डिवाइडर के तरफ मोड़ दी जिसमें गाड़ी ड्राइवर की साइड से पलट गई जिसमें चालक पंकज पाठक गाड़ी के नीचे दब गए और मौत हो गई इस खबर को सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई जिसमें पीडब्ल्यूडी को चेताने के लिए पीडब्ल्यूडी की लापरवाही उजागर करते हुए खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी 34 घंटे बाद भी किसी तरह का बोर्ड नहीं लगा जो निर्देशित करता हो की आगे निर्माण कार्य चल रहा है जबकि हाईवे पर 100, 120, 130, की स्पीड से गाड़ियां चलती है क्या पीडब्ल्यूडी बड़े हादसे का इंतजार तो नहीं कर रहा जबकि इस रास्ते से आईजी डीआईजी मंडलायुक्त डीएम प्रशासनिक अधिकारी निकलते हैं अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है इस रोड पर मिट्टी के चलते काफी हादसे भी हो चुके हैं उसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी नहीं चेता वही एक बात और है कि पीडब्ल्यूडी रोड को लेकर अपनी मनमर्जी पर उतारू है!