बुदायूं। उसहैत कस्बा के होनहार छात्र सक्षम गुप्ता ने सीबीएससी बोर्ड से कक्षा 12 में 98.2 % से उत्तीर्ण कर अपने दादा स्व. लाला नंदकिशोर गुप्ता का नाम रोशन किया।

दादा स्व. लाला नंदकिशोर गुप्ता ने अपने सुपोत्र से वादा किया था अगर वह परीक्षा अच्छे नंबरो उत्तीर्ण होता है। तो वे उसका नाम अखबार में निकलवा आएंगे , अपने दादा की इच्छा को पूरा करने का वादा सक्षम गुप्ता ने आज 12वीं की कक्षा में 98.2% अंक लाकर पूरा किया।

सक्षम गुप्ता एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद से 12 कक्षा की परीक्षा दी थी। सक्षम गुप्ता ने बताया कि वे अब सी.ए फाउंडेशन की तैयारी कर रहे है। और इसी तरह से अपने दादा का नाम एक दिन पूरे उत्तर प्रदेश में रोशन करेंगे।

स्व.लाला नंदकिशोर गुप्ता जी के किए गए वादे को सीएनएन भारत न्यूज़ में पूर्ण किया।

slot thailand