सहसवान! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सहसवान के कुशल निर्देशन में अवैध शराब बिक्री व निष्कर्म करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर थाना सहसबान पुलिस की टीम द्वारा बृहद जंगल ग्राम चन्दन पुर मे जयवीर के टयूबैल पर दविश दी गयी तो अभियुक्त
1.जयवीर पुत्र भगवान सिंह ग्राम चन्दन पुर थाना सहसबान जनपद बदायूँ
- दिनेश उर्फ दिन्नी पुत्र सन्तोष यादव नि0 ग्राम रसूलपुर टप्पा मलसई थाना सहसबान जनपद बदायूँ
- राधे श्याम पुत्र सोनपाल यादव नि0 ग्राम चन्दनपुर थाना सहसबान बदायूँ .
- 02 व्यक्ति अज्ञात द्वारा
स्प्रिट (केमिकल ) से अबैध नकली शराब वनायी जा रही है पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी तो अभि0 जयवीर पुत्र भगवान सिंह नि0 ग्राम चन्दन पुर थाना सहसबान जनपद बदायूँ को मय नकली शराब व वनाने के उपकरण —
1.02 कैन प्लास्टिक क्रमशःकरीब 50-50 लीटत स्प्रिट (केमिकल) - एक 10 लीटर की केन ,
3.एक कैन खाली प्लास्टिक 10 ली0 - एक पुलिन्दा सर्वे मोहर नकली शराब व 45 पऊआ भरे हुये,
5.एक पुलिन्दा सर्वे मुहर खाली पऊआ व उपकरण पैचकश ,सूजा , रंग की डिब्बी आदि
उपरोक्त उपकरण सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है वाकी अभि0 जयवीर के साथी मौका पाकर भाग गये । अभि0गणो के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 328/21 धारा 272/273 IPC व धारा 62 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश पेश किया जायेगा।
गिरफ्तारी/ वरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 ईशम सिह
आवकारी निरीक्षक श्री अब्दुल अजीज क्षेत्र सहसबान
हमराह हे0का0 531 रामकुमार
हे0का0 सादिक अली आवकारी क्षेत्र सहसबान
का0 1311 प्रभात कुमार