बदायूँ। एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय प्रभारी अमन मयंक शर्मा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रमोद इंटर कॉलेज,सहसवान के छात्रों के साथ धरने पर बैठे।सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज के 81 छात्रों को ट्यूशन खोर शिक्षकों ने ट्यूशन नबी पड़ने के कारण फेल कर दिया है।प्रताड़ित छात्रों ने एन्टी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय प्रभारी अमन मयंक शर्मा ,युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदायूँ के साथ धरना दिया।धरने को जिलाधिकारी बदायूँ ने आश्वासन देकर खत्म करवाया।इस अवसर पर एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय प्रभारी अमन मयंक शर्मा ने कहा कि अगर जिला प्रशासन प्रमोद इंटर कॉलेज के छात्रों को न्याय नही देता है एवं प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान के मैनेजमेंट और ट्यूशन खोर शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही नही करता है तो एंटी करप्शन मूवमेंट भारत संस्था के माध्यम से छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार मे ले जाकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई जाएगी।