Shahjahanpur District Officer Inder Vikram Singh survived being beaten up by women’s slippers

शाहजहांपुर । अपनी शैली के चलते शाहजहांपुर के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह राष्ट्रीय शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री शर्मा से अभद्र व्यवहार कर बैठे संभवत उन्हें मालूम नहीं था कि मैं जिस महिला के साथ इस प्रकार अभद्रता से पेश आ रहा हूं उसका नतीजा मुझे गंभीर भुगतना पड़ेगा मामला उस समय बिगड़ गया जब सावित्री शर्मा कुछ गरीब महिलाओं के साथ जिलाधिकारी के समक्ष उनकी पीड़ा लेकर पहुंचे और बताया किन महिलाओं ने 3 वर्ष पूर्व डूडा में आवास हेतु आवेदन किया था किंतु अभी तक इनको आवास नहीं मिला है इस प्रार्थना पत्र को देखते ही जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह सावित्री शर्मा से बोले जाइए यहां से यहां खैरात नहीं मिलती है तब उन्होंने कहा यह सरकार की योजना है गरीबों को उसका लाभ मिलना चाहिए डीएम बिगड़ गए और कहां जाइए एक पैसा नहीं मिलेगा जो करना हो कर लीजिए तो सावित्री शर्मा ने यह बात प्रार्थना पत्र पर लिख कर देने के लिए कहीं इतना सुनते ही जिलाधिकारी के तेवर बिगड़ गए और वे अपनी चिर परिचित शैली में बोले बदतमीजी से बोलती है इतना कहते ही अपने चपरासी और ड्यूटी पर खड़े पुरुष पुलिस वालों को बुलाकर जबरदस्ती इन को धक्का देते हुए चेंबर से बाहर करा दिया इस प्रकार अपमानित होकर सावित्री शर्मा ने बाहर आकर महिलाओं के साथ जिला अधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया और जिला अधिकारी मुर्दाबाद के नारों के साथ घंटों तक कलेक्ट्रेट प्रांगण में धरना दिया उसी समय जिलाधिकारी बाहर निकले तो सभी महिलाएं चप्पल लेकर उन्हें मारने दौड़े यह देख जिलाधिकारी गाड़ी में बैठ कर भाग खड़े हुए सावित्री शर्मा ने पत्रकारों को बताया यह जिलाधिकारी बहुत बदतमीज है इसे महिलाओं व वृद्ध बुजुर्गों से बात करने की तमीज नहीं है मैं 71 साल की बुजुर्ग हूं इसकी मां के बराबर हूं लेकिन उसने मेरा अपमान किया मुझे धक्के देकर पुरुषों से बाहर भगाया मैं इसका बदला हर हाल में लेकर रहूंगी उन्होंने शुक्रवार 30 जुलाई से जिला अधिकारी हटाने के लिए मुहिम चलाने तथा कलेक्ट्रेट प्रांगण में अनशन करने की घोषणा की।

अभिनय गुप्ता शाहजहांपुर
9044606410

By Monika