Amroha: Blackmailer arrested for doing obscene chat by making fake ID
पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम के निर्देशन में मिली सफलता अश्लील चैटिंग व बातों की वीडियो वायरल करने के नाम पर माँगते थे मोटी रकम
जनपद अमरोहा में काफी समय से कुछ ब्लैकमेलरों द्वारा फर्जी आईडी द्वारा इंस्टाग्राम पर लड़कियों से अश्लील चैटिंग व बातें कर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए मोटी रकम वसूलने की शिकायतें आ रही थी
इस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने सिविल पुलिस एवं सर्विलांस सेल टीम को उचित दिशा निर्देश दे शीघ्र मुल्जिमो की गिरफ्तारी के आदेश पारित किए बताते चलें की पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम के कुशल निर्देशन में चले इस अभियान में पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए एहसान नकबी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर केस का खुलासा किया
पुलिस अधीक्षक ने बताया की उक्त अभियुक्त फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर सम्भ्रान्त परिवारों की लड़कियों से अश्लील बातें व चैटिंग करता था और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए मोटी रकम की मांग करता था और लोक लाज के भय से उसकी माँगे ज्यादातर पूरी भी हो जाती थी जिससे ब्लैकमेलर के हौसले बुलंद होते जा रहे थे जिन पर अब अंकुश लग सका है।
अमरोहा से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ गिरीश यादव की रिपोर्ट