Hamirpur: Hi-tech gambler arrested
UP के हमीरपुर जिले में आज पुलिस ने एक high tech जुआड़ियों के गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है यह जुआरी 500 के नोटो में camera और sensor deviceकी मदत से ताश के पत्तो की पहिचान कर जीत और हार की बाजी लगाकर लाखो रुपयों के वारे न्यारे करते थे,यह जिले के आस पास के कई जिलों में संचालित जुएँ की फडों में भी जाते थे और जुआरियों के बीच बैठ कर Device की मदत से जुआ जीत कर फरार हो जाते थे ,फिलहाल पुलिस ने इन हाई टेक जुआरियों की उनकी Device के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है !
मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के विवेक नगर मोहहले का है जहां POLICE को एक घर मे जुआ के फड़ के संचालन की जानकारी मिली थी जिसमे आधा दर्जन से अधिक जुआरी ताश के पत्तो से जीत और हार की बाजी लगा रहे थे, POLICE ने मौके में घर मे दबिश देकर जुआरी को गिरफ्तार किया जिनके पास से 23 हजार रुपये नगद मील साथ ही साथ 500 के नोटो में लगी एक डिवाइस भी मिली जिसमे कैमरा और बैटरी जुड़ी थी,इस device connection mobile phone की जरिये एक ब्लुटूत से होता है जो सेंसर की मदत से ताश के पत्तो की पहिचान कर लेती थी जिसकी मदत से वो जुआरी रोहित अन्य जुआरियो से जीत जाता था ,POLICE की माने तो रोहित अपने अन्य साथियों से साथ आसपास के कई जिलों में इसी डिवाइस की मदत से बेईमानी से जुआ जीतता था, फिलहाल पुलिस ने इन जुआरियो को जेल भेज दिया है !
आनन्द अवस्थी
हमीरपुर यूपी
09935363435