23 July “Administration removed illegal encroachment””

खबर एटा जनपद से है जहाँ जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत ईसन नदी के किनारे लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण निर्माण को जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन से हटवाया गया है, और भविष्य में अवैध निर्माण ना करने की चेतावनी देते हुए कार्यवाही की बात कही है।आपको बता दें ये पूरा मामला ईशन नदी के किनारे बने अवैध जेड एच डिग्री कॉलेज की बाउंडरी और बिल्डिंग का मामला है जहाँ कई अन्य लोगों ने भी अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे ईसन नदी सकडी हो गई है जिससे नदी उफान पर है, जिसके चलते ईसन नदी में जल बहाव में बाधा उत्पन्न हो रही थी और आसपास के दर्जन भर गावों सहित शहर के दर्जनों मोहल्ले इसकी चपेट में आ गए जिससे ये सब कॉलोनी तालाब में तब्दील हो गए है और 24 घँटे से बिजली भी गायब है लोग पीने के पानी के लिए भी तरस गए है, उसके बाद आज जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम सदर, ईओ नगर पालिका,सीओ सदर एवं कोतवाली प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे, पुलिस ने अवैध अतिक्रमण को हटाया और अवैध निर्माण को ढहाया गया।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।
मोबाइल- 09045501111, 07017400063

By Monika