The gang who took students’ scholarship in their accounts by making fake Aadhar cards busted

जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की उन्होंने वहान चेकिंग करते हुए नकली आधार कार्ड बनाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित आनंद जी ने बताया की रोज की तरह की जा रही चेकिंग में पुलिस ने बाइक सवार 2 संदिग्धयुवकों को देख कर रोका और इनकी चेकिंग की गई तो इनके पास से भारी मात्रा में आधार कार्ड मिले। जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना नाम अनस पुत्र नासिर अली और हास्नान पुत्र कासिम अली निवासी सिकन्द्राबाद, टांडा जिला रामपुर बताया । इन्होंने बताया कि ये विद्यार्थियों के फर्जी आधार कार्ड बना कर उनके नाम से आने वाली छात्रवृत्ति अपने खाते में ले लिया करते थे । उन्होंने बताया कि ये काम वह ताहिर निवासी टांडा जनपद रामपुर के साथ मिल कर किया करते थे ताहिर जो कि इस खेल का मास्टर माइंड बताया जा रहा है वह टांडा में एक स्कूल चलाता है उसी स्कूल के बच्चों के नाम से फर्जी आधार कार्ड बना कर सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति का ये घोटाला किया करते थे ।आरोपी अनस आधार कार्ड पर से फ़ोटो बदलने का काम किया करता था और ऐसा करने के लिए वो हास्नान का लैपटॉप ,प्रिंटर का प्रयोग किया करता था क्योंकि हास्नान एक जनसुविधा केंद्र का संचालन करता था । ये लोग फर्जी आधार कार्ड से सिम लेकर विद्यार्थियों के नाम से खाते खोल कर छात्रवृत्ति को अपने उपयोग में लाने का कार्य किया करते थे ।इनके पास से 54आधारकार्ड सही व 37 फर्जी आधार कार्ड,1900 फोटोज, 16 फ़ोटो शीट, 4 मार्कशीट 23 फर्जी सिम,एक लैपटॉप एक चार्जर, एक प्रिंटर बरामद हुआ है। इनके ऊपर उचित धारा में कार्यवाही की जा रही है जबकि मास्टरमाइंड ताहिर अभी फ़रार है।

मुरादाबाद से कपिल अग्रवाल और गिरीश यादव के साथ सुमित कुमार की रिपोर्ट

By Monika