रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता

गौशाला में बाहर से पकड़ कर लाएं गए पशु निरीक्षण के दौरान गेट खुलते ही भाग खड़ी हुई गाय के पीछे पीछे प्रधान और सचिव भागने लगे पकड़ने के लिए

सहसवान आज उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा गौशाला निरीक्षण के लिए जरीफपुर गढ़िया पहुंची वहां पर लोगों में हड़कंप मच गया उप जिलाधिकारी ने वहां पर निरीक्षण के दौरान चार पशु मिले जिनमें से एक बछड़ा तीन गाय मिली जबकि एक गाय13-07-2021 दूसरी गाय15-07-2021 को गोशाला में मृत्यु हुई थी जिसका निरीक्षण करने के लिए आज उपजिलाधिकारी ने पाया कि पशुओं के टैग नहीं हुए हैं हरा चारा उपलब्ध नहीं पाया गया जिसके लिए मौके पर ग्राम समाज की भूमि खलिहान के लिए भूमि चिन्हित की गई मौके पर हल्का लेखपाल को अवैध कब्जा हटाने के निर्देश उप जिलाधिकारी ने दिए साथ ही ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि इस पर मनरेगा से हरे चारे की बुवाई कराएं स्टॉक रजिस्टर एवं पशु रजिस्टर भी मौके पर ग्राम सचिव द्वारा नहीं दिखाए गए जिससे यह पता नहीं चल पाया कि भूसा किस-किस दिनांक में मंगवाया गया है मृत गाय को नियम अनुसार गांव से कहीं दूर दफनाने के निर्देश दिए गए जिससे ग्राम में बदबू संक्रमण ना फैले पशुओं के लिए जल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही साथ साफ सफाई और गोबर को जैविक खाद में बदल कर उसका सही उपयोग करने के निर्देश दिए गांव के कुछ पशुओं को पशुशाला में लाया गया जो गलत था साथ ही साथ पशुशाला में एक कट्टा भूसा एवं कार्यरत कर्मचारी मौजूद मिला पशुशाला के मेन गेट पर कीचड़ युक्त पानी पाया गया जिस पर नाराजगी जताते हुए उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने दुरुस्त कराने के निर्देश दिए है!