रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता
सहसवान लॉकडाउन के बाद आज पहला संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बिल्सी में हुआ इसी क्रम में सहसवान तहसील दिवस में एडीएम नरेंद्र बहादुर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा समय 11 बजे तहसील सहसवान में पहुंचे जिन की अध्यक्षता में पहली महिला शिकायतकर्ता पहुंची बताते चलें समाधान दिवस में 22 शिकायतें प्राप्त हुई जिन का मौके पर किसी भी शिकायत का कोई निस्तारण न हो सका लॉकडाउन के बाद पहला तहसील दिवस हो रहा है और दिन का भी परिवर्तन किया गया है मंगलवार की जगह शनिवार कर दिया गया है इससे पहले तहसील दिवस 16-03-2021 को हुआ था उसके बाद लॉकडाउन लग जाने के बाद लगभग 4 माह बाद तहसील दिवस हो रहा है इसलिए लोगों को जानकारी भी नहीं है दूसरी ओर शनिवार इतवार का लॉक डाउन होने के कारण लोग कम ही शिकायत करने आ रहे हैं सुबह 10:बजे से तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया सहित थाने एवं विभागों के अधिकारी मौजूद रहे