कुंवर गांव संवाददाता तेजेंदर सागर
कुंवरगांव ।आंवला बदायूं मार्ग पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस पेड़ से टकराई जिसमें ड्राइवर सहित 20 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को 1 घंटे के बाद बाहर निकाल लिया ।
हादसा शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे हुआ जहां बस चालक संजू पुत्र नवाब सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी कनगांव थाना आंवला जिला बरेली यह बदायूं से बस में सवारी भरकर आंवला के लिए जा रहा था तभी आंवला बदायूं मार्ग पर गांव बादल के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर दूसरी साइड पेड़ में जाकर घुस गई जिससे एक भीषण हादसा हो गया।
हादसा इतना जबरदस्त था की बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक बुरी तरह बस में फस गया। जिसमें बैठी 20 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं बस में सवार सर्वेश पुत्र श्रीपाल निवासी गणेशपुर थाना आंवला जिला बरेली, इस्लाम पुत्र मैनुद्दीन निवासी आवास विकास कासगंज, संतरा देवी पत्नी गजेंद्र आसपुर, श्रद्धा पुत्री रविंद्र पाल निवासी आसपुर थाना ओला, प्रियंका पत्नी सोनू निवासी करेंगी थाना बिसौली, बदन सिंह पुत्र झंडू लाल निवासी फरीदापुर थाना मूसाझाग, नेहा वाली पत्नी ओमकार निवासी चुनिया थाना उझानी, उषा पत्नी कुमार सेन निवासी कमालपुर थाना अलीगंज, शांति पत्नी मोरपाल निवासी रिसौली थाना बिल्सी, ओम सिंह पुत्र नेतराम निवासी सिगोई थाना कुमार गांव, प्रेमवती पत्नी हीरालाल निवासी मड़ोरा थाना आंवला, अंजलि पत्नी शुधीर निवासी कुरारी, सिफान आस पुत्र इलियास निवासी आंवला, नेमपाल पुत्र रामूलाल निवासी आसपुर थाना वाला, रामपाल पुत्र पीतम निवासी औरंगाबाद थाना कुंवर गांव, प्रमोद सिंह पुत्र हरदयाल निवासी कैली थाना कुंवर गांव आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसा इतना जबरदस्त था की बस में सवार बच्चों सहित लोगों में चीख-पुकार मच गई सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रविकरन सिंह ने मय फोर्स के उन्होंने बचाव कार्य करते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी जहां उनकी सूचना पर थाना बिनावर पुलिस थाना सिविल लाइन पुलिस सीओ सिटी सीपी सिंह आदि मौके पर पहुंच गए जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से 1 घंटे के बाद बस में फंसे ड्राइवर को जनरेटर चलाकर गिलैंडर मशीन से बस को काट कर बाहर निकाल लिया जिसके बाद उसे एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया मौके पर काफी संख्या भीड़ इकट्ठी हो गई गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ सभी के गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है चर्चा यह भी थी की ड्राइवर शराब के नशे में था।